
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25: मुंबई ने फाइनल में किया प्रवेश, सेमीफाइनल में बड़ौदा को हराया
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया है।
मैच में जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को मुंबई ने अजिंक्य रहाणे (98) की पारी की बदौलत हासिल किया।
मुंबई ने 2022-23 के बाद फाइनल में जगह बनाई है।
आइए मैच पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से मुंबई ने जीता मैच
शास्वत रावत (33) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (30) की संतुलित पारियों के बाद आखिर में शिवालिक शर्मा (36*) ने बड़ौदा को 158/7 के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई से सूर्यांश शेडगे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
जवाब में मुंबई ने 30 के टीम स्कोर पर पृथ्वी शॉ (8) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया।
इसके बाद रहाणे (98) और श्रेयस अय्यर (46) ने उम्दा पारी खेली और मुंबई ने 17.2 ओवर में मैच जीता।
रहाणे
रहाणे ने जारी रखा अपना शानदार फॉर्म
रहाणे ने इस टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने हार्दिक पांड्या समेत विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निलकने वाली लगातार तीसरी 50+ रन की पारी रही।
वह 56 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 98 रन बनाकर आउट हुए।
वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज भी बने।
आंकड़े
400 से अधिक रन बना चुके हैं रहाणे
मौजूदा सीजन में रहाणे ने 8 मैचों की 7 पारियों में 61.71 की औसत और 169.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 432 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 98 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है।
उनके बाद इस सूची में बिहार के सकीबुल गनी हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 353 रन बनाए हैं।
अय्यर
अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
एक छोर से रहाणे की उम्दा बल्लेबाजी के साथ-साथ दूसरे छोर से अय्यर ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर 30 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वह मौजूदा सीजन में अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए।
उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
आउट होने से पहले अय्यर ने रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।