सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तमिलनाडु और कर्नाटक ने किया फाइनल में प्रवेश
क्या है खबर?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में तमिलनाडु और कर्नाटक ने प्रवेश कर लिया है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में गत विजेता तमिलनाडु ने हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में चार रनों से जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट हासिल किया है।
आज हुए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
पहला सेमीफाइनल
आसानी से जीता तमिलनाडु
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने निराश किया और पॉवरप्ले में 30/4 का स्कोर बनाया। तमिलनाडु से सरवन कुमार (5/21) ने घातक गेंदबाजी करके हैदराबाद को 90 पर ही समेट दिया। हैदराबाद के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
जवाब में तमिलनाडु ने कप्तान विजय शंकर (43*) और साई सुदर्शन (34*) की पारियों की मदद से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
सरवन कुमार
तमिलनाडु से सरवन कुमार ने झटके पांच विकेट
दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सरवन कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 3.3 ओवरों में 21 रन देकर पांच विकेट झटके और हैदराबाद को समेटने में अहम योगदान दिया। यह उनके टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
इस सीजन में उन्होंने तीन मैचों में अब तक सात विकेट ले लिए हैं और फिलहाल तमिलनाडु की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
क्या आप जानते हैं?
तमिलनाडु ने लगातार तीसरे सीजन में किया फाइनल में प्रवेश
तमिलनाडु ने लगातार तीसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर खिताब जीता था। वहीं 2019/20 में कर्नाटक से हारकर तमिलनाडु उपविजेता रही थी।
दूसरा सेमीफाइनल
कर्नाटक ने विदर्भ को चार रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
कर्नाटक ने रोहन कदम (87) और कप्तान मनीष पांडे (54) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। दोनों ने अर्धशतक लगाए और कर्नाटक ने 176/7 का स्कोर खड़ा किया। विदर्भ से नालकंडे ने चार विकेट (4/28) लिए।
जवाब में विदर्भ से अथर्व तैडे ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में वानखेड़े (22 गेंदों में 27 रन*) और अक्षय कर्णवार (12 गेंदों में 22 रन) ने संघर्ष किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।
हैट्रिक
नालकंडे ने चार गेंदों में लिए लगातार चार विकेट
कर्नाटक की पारी के आखिरी ओवर में दर्शन नालकंडे ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने का कारनामा किया।
पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए नालकंडे ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने अनिरुद्ध जोशी, शरथ बीआर और जगदीश सुचित को लगातार गेंदों में आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। अभिनव मनोहर को आउट करके नालकंडे ने चार गेंदों में अपने चार विकेट पूरे किए। हालांकि, उनकी टीम मुकाबला नहीं जीत सकी।
जानकारी
22 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक की टीमें 22 नवंबर को आमने-सामने होंगी। ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में दिन के 12 बजे से शुरू होगा।