सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: विदर्भ के दर्शन नालकंडे ने चार गेंदों में लिए लगातार चार विकेट
क्या है खबर?
विदर्भ और कर्नाटक के बीच दिल्ली में चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने इतिहास बना दिया। कर्नाटक की पारी के आखिरी ओवर में नालकंडे ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने का कारनामा किया।
नालकंडे ने पारी के अंतिम ओवर में केवल एक ही रन खर्च किया और चार विकेट अपने नाम किए।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
आखिरी ओवर
ऐसा रहा नालकंडे द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर
पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए नालकंडे ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने अनिरुद्ध जोशी, शरथ बीआर और जगदीश सुचित को लगातार गेंदों में आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
13 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे अभिनव मनोहर को आउट करके नालकंडे ने चार गेंदों में अपने चार विकेट पूरे किए। आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन देकर अपने अदभुत ओवर को समाप्त किया।
IPL
IPL में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं नालकंडे
23 साल के नालकंडे को 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। वह तब से लेकर अब तक पंजाब की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अब तक IPL डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही नालकंडे ने अपना टी-20 डेब्यू किया था। गौरतलब है कि उसी सीजन उन्होंने लिस्ट-ए और फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी किए थे।
करियर
ऐसा रहा है नालकंडे का घरेलू करियर
नालकंडे ने अब तक तीन फर्स्ट-क्लास, 11 लिस्ट-ए और 21 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास में एक अर्धशतक की बदौलत 74 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है।
लिस्ट-ए में भी उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है और 20 विकेट भी चटकाए हैं। टी-20 मैचों में नालकंडे ने 39 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में उनकी इकॉनमी भी केवल 7.26 की है। नौ रन देकर पांच विकेट लेना उनका बेस्ट रहा है।
रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन गेंदबाज ले चुके हैं चार गेंदों में चार विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंफर लगातार चार गेंदों में चार विकेट ले चुके हैं। मलिंगा इस उपलब्धि को दो बार हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। राशिद ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
हाल ही में टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए थे।