सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक की कप्तानी करेंगे मनीष पांडे, मयंक-पडिक्कल भी टीम में शामिल
अगले महीने 04 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का ऐलान किया गया है। अनुभवी मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी गई है, जो पिछले सीजन में एल्बो इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। वहीं पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी करने वाले आर समर्थ को टीम में नहीं चुना गया है। एक नजर डालते हैं टीम पर।
कर्नाटक ने चुनी है मजबूत टीम
कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में कर्नाटक की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। 20 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल भी मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने IPL 2021 में अपनी-अपनी टीमों से 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचिथ और करुण नायर जैसे घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं।
कर्नाटक की 20 सदस्यीय टीम
मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरथ बीआर, निहाल उल्लाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रतीक जैन, वैशाख विजयकुमार, एमबी दर्शन और विद्याधर पाटिल।
दो बार मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत चुकी है कर्नाटक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 प्रारूप में खेला जाने वाला घरेलू टूर्नामेंट है। इसकी सबसे सफल टीमें तमिलनाडु, कर्नाटक, बड़ौदा और गुजरात रहे हैं, जिन्होंने दो-दो बार खिताब जीते हैं। पिछले सीजन में कर्नाटक करुण नायर की कप्तानी में क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी। इस सीजन में कर्नाटक अपने अभियान की शुरुआत मुंबई के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
ऐसा है कर्नाटक का पूरा कार्यक्रम
कर्नाटक को ग्रुप-B में रखा है, जिसमें वह अपने अभियान की शुरुआत अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई के खिलाफ करेगा। कर्नाटक अपने ग्रुप के सभी मैच गुवाहटी में खेलेगा। मैच 1: कर्नाटक बनाम मुंबई, 4 नवंबर मैच 2: कर्नाटक बनाम छत्तीसगढ़, 5 नवंबर मैच 3: कर्नाटक बनाम सर्विसेज, 6 नवंबर मैच 4: कर्नाटक बनाम बड़ौदा, 8 नवंबर मैच 5: कर्नाटक बनाम बंगाल, 9 नवंबर