महिला बिग बैश लीग: सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर खिताब जीता
क्या है खबर?
महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) का खिताब सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर जीत लिया है।
फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने पहले खलेते हुए सिर्फ 86/9 का मामूली सा स्कोर बनाया था, जिसे सिडनी थंडर ने 14वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया।
ये सिडनी थंडर का दूसरा खिताब है, इससे पहले डेब्यू सीजन में भी टीम ट्रॉफी जीत चुकी है।
आइए जानते हैं कैसा रहा फाइनल मुकाबला।
मैच रिपोर्ट
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। कैथरीन ब्रंट के नाबाद 22 रन की बदौलत उन्होंने 89/9 का स्कोर बनाया।
दूसरी तरफ थंडर की ओर से छह गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। इस बीच सैमी जॉनसन ने 11 रन देकर दो विकेट लिए।
छोटे से लक्ष्य के जवाब में थंडर में की ओर से हीदर नाइट (26*) और कप्तान रेचल ह्यनेस (21*) ने आसानी से टीम को जीत दिलवा दी।
सफर
ऐसा रहा दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर
इससे पहले मेलबर्न स्टार्स ने पहले 14 मैच में से 19 अंक लेकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। दूसरी ओर सिडनी थंडर तीसरे स्थान पर रही थी।
सेमीफाइनल में स्टार्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को सात विकेट से मात दी, जबकि थंडर ने ब्रिसबेन हीट को चार विकेट से हराया था।
जहां स्टार्स ने पहली बार बिग बैश लीग के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी दूसरी तरफ यह सिडनी थंडर का यह दूसरा फाइनल मुकाबला था।
आंकड़े
लीग में इनका रहा बेहतरीन प्रदर्शन
WBBL 2020 में सिडनी थंडर की ओर से जॉनसन (22 विकेट) सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उनकी साथी खिलाड़ी हन्ना डार्लिंगटन (19) दूसरे स्थान पर रहीं।
इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स की मेग लेनिंग (493) दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। दूसरी तरफ थंडर के लिए नाइट ने इस सीजन (446) में सबसे अधिक रन बनाए। वह इस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं।
रिकॉर्ड
लीग के कुछ अन्य रिकार्ड्स
सिडनी थंडर के फोबे लीचफील्ड ने इस सीजन (13) में सबसे ज्यादा कैच पकड़े।
इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के पर्थ स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन (18) ने लगाए। इस सूची में सिडनी सिक्सर्स की एलिसा हीली (15) दूसरे स्थान पर रहीं।
सिडनी थंडर ने इस सीजन में सर्वोच्च टीम स्कोर (190/6) एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बनाया।
वहीं ब्रिस्बेन हीट की लॉरा किमिन्स (205.81) इस बार की सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाली खिलाड़ी रहीं।
ट्विटर पोस्ट
सिडनी थंडर बनी विजेता
And they’re off! 🤩🏆 pic.twitter.com/zaHe1dTkcN
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) November 28, 2020