Page Loader
सिडनी टेस्ट: ऋषभ पंत ने जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, जानिए आंकड़े 
ऋषभ पंत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सिडनी टेस्ट: ऋषभ पंत ने जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, जानिए आंकड़े 

Jan 04, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में जारी दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (61) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही पंत की पारी और साझेदारी?

पंत 59 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 46 रन की ताबड़ोड़ साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। बता दें कि भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में यह कारनामा किया था।

करियर

कैसा रहा है पंत का टेस्ट करियर?

पंत ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। अभी तक इस खिलाड़ी ने 43 मुकाबले खेले हैं और इसकी 75 पारियों में 42.11 की औसत से 2,948 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* रन का रहा हैं। इसी तरह वह विकेट के पीछे भी 163 शिकार कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 148 कैच लपके हैं और 15 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।