Page Loader
सिडनी टेस्ट: भारत की दूसरी पारी 157 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रन का लक्ष्य
भारत की दूसरी पारी 157 पर सिमटी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सिडनी टेस्ट: भारत की दूसरी पारी 157 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रन का लक्ष्य

Jan 05, 2025
05:55 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ही भारत ने अपनी पारी के अंतिम 4 विकेट गंवा दिए।

बल्लेबाजी 

ऐसी रही तीसरे दिन भारत की बल्लेबाजी

भारत ने तीसरे दिन के दौरान 147 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (13) के रूप में अपना सातवां विकेट खोया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (12), मोहम्मद सिराज (4) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। भारत की दूसरी पारी सिर्फ 39.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। ऑस्ट्रेलिया से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस ने 3 सफलताएं हासिल की।

बोलैंड 

स्कॉट बोलैंड ने की घातक गेंदबाजी

बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी के दौरान 16.5 ओवर में 46 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। यह भारत के खिलाफ उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए। बता दें कि इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने भारत की पहली पारी में 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

सूची 

मैक्ग्रा की सूची में शामिल हुए बोलैंड 

1900 के बाद, बोलैंड सिडनी के मैदान पर एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं। इससे पहले ग्लेन मैकग्राथ ने भारत के खिलाफ (2000 में 10/103) यह कारनामा किया था। भारत के खिलाफ बोलैंड ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 16.00 की औसत के साथ कुल 26 विकेट लिए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल है।