सूर्यकुमार यादव भारत की टेस्ट टीम में करना चाहते हैं वापसी, ऐसा है प्रथम श्रेणी करियर
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगभग 1 साल के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगे। इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी में भी शिरकत करते हुए नजर आएंगे। भारत की ओर से 1 टेस्ट खेल चुके सूर्यकुमार ने फिर से टेस्ट टीम में वापसी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं फिर से टेस्ट टीम में वापसी चाहता हूं- सूर्यकुमार यादव
बीते सोमवार को कोयंबटूर में बुची बाबू टूर्नामेंट के अभ्यास सत्र के बाद सूर्यकुमार ने कहा, "बहुत से लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और मैं भी फिर से वह स्थान हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण किया और उसके बाद मैं चोटिल भी हो गया था। तब से बहुत से लोगों को मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। वे अभी उस अवसर के हकदार हैं।"
टीम में चुना जाना मेरे नियंत्रण में नहीं है- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार ने आगे कहा कि भारत के लिए टेस्ट टीम में चुना जाना उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, "टीम में वापसी करना मेरे नियंत्रण में नहीं है। अभी मेरे बस में यही है कि मैं बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूं, फिर दलीप में हिस्सा लूं और फिर देखूं कि क्या होता है। लेकिन हां, मैं वाकई इसके लिए उत्साहित हूं। अभी 10 टेस्ट मैच होने हैं और मैं लाल गेंद से खेलने के लिए उत्साहित हूं।"
शानदार रहा है सूर्यकुमार का प्रथम श्रेणी करियर
सूर्यकुमार को आमतौर पर टी-20 क्रिकेट का उपयोगी बल्लेबाज माना जाता है। दूसरी तरफ उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में भी कमाल किया है। मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार ने 82 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 43.62 की औसत के साथ 5,628 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
भारत से खेला सिर्फ 1 टेस्ट
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 1 पारी में 20 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए थे। इस दौरान वह केवल 1 चौका ही जमा पाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद वह चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। उनके बाद डेब्यू करने वाले सरफराज खान भी टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत कर चुके हैं।