
सूर्यकुमार यादव बनाम श्रेयस अय्यर: वनडे क्रिकेट में दोनों के आंकड़ों की तुलना
क्या है खबर?
इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। उससे पहले भारतीय टीम प्रबंधन सही संयोजन की तलाश में होगी।
सूर्यकुमार यादव के लिए टी-20 क्रिकेट में पिछला साल शानदार बीता है, लेकिन वह वनडे में अब तक सीमित मौकों के बीच कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं।
दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में वनडे प्रारूप में निरंतर रन बनाए हैं।
इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अय्यर
अय्यर का वनडे में अब तक 48 का रहा है औसत
अय्यर ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 39 वनडे में 48.03 की औसत और 96.00 की स्ट्राइक रेट से 1,537 रन बनाए हैं।
अपने अब तक के करियर में उन्होंने दो शतकों के अलावा 14 अर्धशतक लगाए हैं।
अय्यर ने भारतीय जमीं पर खेलते हुए 56.72 की औसत से 624 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने विदेशों में में 43.47 की औसत के साथ 913 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार
अब तक सूर्यकुमार का वनडे में 32 का रहा है औसत
सूर्यकुमार ने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलम्बो में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 32 की औसत और 100.52 की स्ट्राइक रेट से 384 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 64 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पिछला वनडे मैच खेला था। वह बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
लिस्ट-A करियर
कैसा रहा है अय्यर और सूर्यकुमार का लिस्ट-A करियर?
अगर लिस्ट-A करियर की बात करें तो इसमें भी अय्यर का प्रदर्शन जोरदार रहा है।
अय्यर ने 121 लिस्ट-A मैचों में 46.07 की औसत और 95.66 की स्ट्राइक रेट से 4,700 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 31 अर्धशतक लगा लिए हैं।
सूर्यकुमार ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 35.97 की औसत और 103.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,238 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार ने छोड़ी है छाप
भले ही 50 ओवर के प्रारूप में अय्यर के आंकड़े बेहतर हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.41 की औसत और 180.34 की स्ट्राइक रेट से 1,578 रन बनाए हैं। वह सीमित करियर में तीन शतक लगा चुके हैं।
ऐसे में अय्यर और सूर्यकुमार दोनों ही भारतीय टीम की जरूरत बनते हुए नजर आ रहे हैं।
नंबर 4 और 5
नंबर 4 और नंबर 5 पर दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
नंबर चार पर सूर्यकुमार ने सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें 30 रन बनाए हैं। उन्होंने नंबर पांच पर नौ मैचों में 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ अय्यर ने नंबर चार पर खेलते हुए 17 मैचों में 50.78 की औसत से 711 रन बनाए हैं। वहीं अय्यर ने नंबर पांच पर खेलते हुए नौ मैचों में 32.44 की औसत के साथ 292 रन अपने नाम किए हैं।
टीम संयोजन
किस संयोजन के साथ दोनों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकेगा मौका?
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल भारतीय वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकता है। केेल राहुल को टीम से बाहर रख कर नंबर चार-पांच स्थान खाली हो जाएंगे, जिससे श्रेयस और सूर्यकुमार दोनों बल्लेबाज एक साथ खेल सकते हैं।
वनडे प्रारूप में ऐसे संयोजन के लिए राहुल को सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी पड़ेगी।