सूर्यकुमार यादव समेत छह भारतीय खिलाड़ियों से प्रभावित हुए सौरव गांगुली, जानिए क्या कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम की काफी चर्चा रही। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सूर्यकुमार अपने IPL में उम्दा प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं।
सौरव गांगुली ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका टाइम भी आएगा।" इसके अलावा गांगुली राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पड़िकल और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी से भी प्रभावित हुए हैं। इन खिलाड़ियों में से सिर्फ वरुण चक्रवर्ती और संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए हैं।
मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इस IPL सीजन में अब तक खेले 14 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 410 रन बनाए हैं। इससे पहले IPL 2019 में उन्होंने 424 रन, जबकि IPL 2018 में 512 रन अपने नाम किए थे। सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में अब तक नहीं चुना गया है।
इस सीजन में युवा देवदत्त पड़िकल ने सबको प्रभावित किया है। IPL 2020 में पड़िकल 14 मैचों में 472 रन के साथ RCB के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं KKR के राहुल त्रिपाठी ने दूसरे हॉफ में कुछ अच्छी परियां खेली थी, लेकिन उनकी टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो गई है। उनकी टीम के ही वरुण चक्रवर्ती ने 14 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
जिन युवा खिलाड़ियों का सौरव गांगुली ने जिक्र किया है उनमें से सिर्फ वरुण चक्रवर्ती और संजू सैमसन को टी-20 टीम में मौका मिला है। वहीं शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम में चुने गए हैं। टी-20 सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।