बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं नागपुर में टेस्ट डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी और सूर्या का इस्तेमाल काउंटर अटैक के लिए किया जा सकता है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों में 90 और सौराष्ट्र के खिलाफ 107 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी।
बेहतरीन रहा है सूर्या का फर्स्ट-क्लास करियर
सूर्या ने अब तक 79 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 44.75 की औसत के साथ 5,549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। इस फॉर्मेट में 200 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। फर्स्ट-क्लास में सूर्या ने 790 चौके और 54 छक्के लगाए हैं। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत को मध्यक्रम में आक्रमण करने वाले बल्लेबाज की जरूरत है और इसके लिए सूर्या उचित विकल्प हो सकते हैं।