भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे भारतीय टीम के कप्तान- रिपोर्ट
वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। ऐसे में अब कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच होंगे। विश्व कप की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल भी समाप्त हो गया हैं। टी-20 सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान भी किया जाएगा। इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। अगर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 14वें कप्तान होंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 53 मैच की 50 पारियों में 46.02 की औसत और 172.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,841 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 15 अर्धशतक के साथ ही 3 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में, दूसरा 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा 28 नवंबर को गुवाहाटी में, चौथा 1 दिसंबर को रायपुर में और आखिरी 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।