अगली खबर

सूर्यकुमार यादव के समर्थन में खड़े हुए राहुल द्रविड़, IPL का उदाहरण देकर कही ये बात
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 21, 2023
10:11 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के वनडे में लगातार फेल होने के बावजूद उनका बचाव किया है।
द्रविड़ ने कहा, "सूर्यकुमार 10 सालों से IPL खेल रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कम कठिन नहीं है। भले ही उन्होंने बहुत अधिक टी-20 खेला है, लेकिन वो अधिक वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं। हमें उन्हें थोड़ा समय देना होगा और धैर्य दिखाना होगा।"
प्रदर्शन
टी-20 के मुकाबले वनडे में बेहद खराब रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अब तक खेले 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.53 की औसत के साथ 1,675 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरी ओर 22 वनडे मैचों में वह 25.47 की औसत के साथ 433 रन ही बना सके हैं। वनडे की पिछली 14 पारियों में सूर्यकुमार ने 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 के स्कोर बनाए हैं।