सूर्यकुमार यादव IPL 2024 के शुरुआती कुछ मैचों से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
बीते रविवार (7 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हुई, जिसमें चोटिल सूर्यकुमार यादव नहीं चुने गए। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि सूर्यकुमार रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट खेलना भी संदिग्ध है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
सर्जरी के लिए जल्द ही जर्मनी जाएंगे सूर्यकुमार- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सूर्यकुमार अपनी चोट (स्पोर्ट्स हर्निया) की सर्जरी के लिए जल्द ही जर्मनी जाएंगे। सूत्र ने इस संदर्भ में कहा, "सूर्यकुमार को हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया के बारे में पता चला था। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और 2-3 दिन में जर्मनी जाएंगे। वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे और IPL 2024 के भी शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं।"
टी-20 विश्व कप तक आसानी से चोट से उबर जाएंगे सूर्यकुमार
इस साल जून में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में सूर्यकुमार को पूरी तरह से फिट होने में पर्याप्त समय मिल सकेगा। सूत्र ने आगे कहा, "जून में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार को रिकवरी के लिए भरपूर समय मिल सकेगा। वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।" बता दें कि साल 2022 में भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल भी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज शमी इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं। वह चोट के चलते ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा सके थे। इंडियन एक्सप्रेस को BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "शमी ने अभी गेंदबाजी भी शुरू नहीं की है, उन्हें NCA जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।"
शमी की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं चाहता है BCCI
BCCI शमी की वापसी में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करेगा क्योंकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह आगामी टेस्ट सीरीज में भी तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे। इन दोनों गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया था और सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनर की भी अहम भूमिका रहने वाली है।