
सूर्यकुमार यादव का रणजी ट्रॉफी में भी दिखेगा जलवा, मुंबई की टीम में हुए शामिल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी में पिछले साल की उपविजेता मुंबई ने इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
उसे अब अगला मैच 20 दिसंबर से खेलना है। इसके लिए मुंबई की टीम की घोषणा हुई है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है।
इस साल वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते दिखेंगे सूर्यकुमार
अब मुंबई को अपना अगला मैच 20 दिसंबर से हैदराबाद के खिलाफ MCA शरद पवार स्टेडियम में खेलना है।
आगामी मुकाबले के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बीते शनिवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार को जगह मिली है।
बता दें सूर्यकुमार ने आखिरी बार 2020 में कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट का मैच खेला था।
फर्स्ट क्लास करियर
कैसा रहा है सूर्यकुमार का प्रथम श्रेणी करियर?
सूर्यकुमार यादव ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। उन्होंने अब तक 77 प्रथम श्रेणी मैच खेल लिए हैं, जिसमें 44.01 की औसत के साथ 5,326 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 और वनडे क्रिकेट में तो अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।
अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार चल रहा है सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर
सूर्यकुमार ने 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 44.00 की औसत से 1,408 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 16 वनडे मैचों में 32.00 की औसत से 384 रन बना लिए हैं।
इस समय सूर्यकुमार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने इस साल खेली 31 पारियों में 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
पहले मैच में नौ विकेट से जीती मुंबई
रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मुंबई ने आंध्र प्रदेश को नौ विकेट से हराया था।
एलीट ग्रुप-B के मैच में आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 238 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने अरमान जाफर के शतक (116) की मदद से 331 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बावजूद आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और दूसरी पारी में 131 पर सिमट गई।
छोटे से लक्ष्य को मुंबई ने आसानी से हासिल किया।
जानकारी
दूसरे मैच के लिए मुंबई की टीम
मुंबई की 17 सदस्यीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्तान डायस, शशांक अतरदे और मुशीर खान।