ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मिला मौका, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले दो मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।
टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गई है, वहीं ऋषभ पंत के दुर्घटना में घायल होने के कारण केएस भरत और ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है।
ऐसे में आइए सूर्या के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रणजी ट्रॉफी
सूर्या ने 2010 में किया था रणजी डेब्यू
सूर्या ने 2010 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और 73 रन की पारी खेली थी। अगले सीजन में उन्होंने नौ मैचों में 754 रन बनाए थे जो उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक थे।
ओडिशा के खिलाफ सीजन के तीसरे मैच में उनके बल्ले से दोहरा शतक निकला था, वहीं दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाकर उन्होंने अपना पहला सत्र खत्म किया था।
इसी साल फरवरी में उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में डेब्यू किया था।
सूर्यकुमार यादव
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसे रहे हैं सूर्या के आंकड़े
सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79 मैच खेले हैं और 44.75 की औसत से 5,549 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 का रहा है।
वहीं लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 118 मैच में 35.97 की औसत से 3,238 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन नाबाद रहा है।
आंकड़े
वनडे क्रिकेट में आंकड़े कुछ खास नहीं
सूर्यकुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 32 की औसत से 384 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 100.52 का रहा है।
वह 16 मैच में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि, वह दो अर्धशतक लगाने में जरूर कामयाब रहे हैं। इस दौरान वह तीन बार नॉटआउट भी रहे हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 41 चौके और छह छक्के लगाए हैं और 382 गेंद का सामना किया है।
टी-20 क्रिकेट
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े लाजवाब
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 45 मैच खेले हैं और 46.41 की शानदार औसत से 1,578 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180.34 का रहा है।
उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है।
टी-20 करियर में वह 142 चौके और 92 छक्के लगा चुके हैं। 2022 में उन्होंने 31 टी-20 मैच खेले थे और 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए थे।