Page Loader
संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सूर्यकुमार यादव ने पहनी संजू सैमसन की जर्सी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Jul 27, 2023
10:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। ईशान किशन बतौर विकेटकीपर पहले वनडे में टीम का हिस्सा बने। संजू को फिर बेंच पर बैठा देख उनके फैंस हैरान थे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर संजू की कमी नहीं खलने दी। वह उनकी 9 नंबर जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

प्रदर्शन

नवंबर 2022 में संजू ने खेला था आखिरी वनडे

23 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले संजू ने आखिरी एकदिवसीय 25 नवंबर, 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होने 11 वनडे में 104.76 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले संजू ने 8 सालों में सिर्फ 17 मुकाबले खेले हैं। टी-20 की 16 पारियों में उन्होंने 133.77 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

सूर्यकुमार की तस्वीर हो रही वायरल