Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सबसे अधिक उम्र में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड (फोटो: ट्विटर/@surya_14kumar)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सबसे अधिक उम्र में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार

Feb 09, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार खेल रहे हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार सबसे अधिक उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार ने 30 साल 181 दिन की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू टी-20 के जरिए किया था। उनका वनडे डेब्यू (30 साल 307 दिन) और टेस्ट (32 साल 148 दिन) में हुआ है।

रिकॉर्ड

ये हैं तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम है जिन्होंने 36 साल 138 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था। टी-20 में यह रिकॉर्ड वर्तमान हेडकोच राहुल द्रविड़ के नाम है जिन्होंने 38 साल 232 दिनों की उम्र में अपना इकलौता टी-20 मुकाबला खेला था। टेस्ट में रुस्तमजी जमशेदजी (41 साल 27 दिन) के नाम यह रिकॉर्ड है।