Page Loader
मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई ने घोषित की अपनी टीम, सूर्यकुमार यादव को बनाया कप्तान

मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई ने घोषित की अपनी टीम, सूर्यकुमार यादव को बनाया कप्तान

लेखन Neeraj Pandey
Dec 27, 2020
06:28 pm

क्या है खबर?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। MCA ने बीते शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की है। मुंबई की टीम में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और अथर्व अंकोलेकर को भी जगह दी गई है। आइए जानते हैं क्या है मुंबई की पूरी टीम।

जानकारी

मुश्ताक अली के लिए मुंबई की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड़, शिवम दुबे, शुभम रंजाने, सुजीत नायक, साइराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेष दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अतार्दे, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे, आकाश पार्कर और सूफियां शेख।

अभ्यास मैच

हाल ही के अभ्यास मैचों में खूब चला सूर्यकुमार का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैचों में सूर्यकुमार ने दमदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार ने तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 59, 47 गेंदों में 120 और 31 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। 120 रनों की पारी के दौरान सूर्यकुमार रिटायर हर्ट हुए थे। इन मैचों में सूर्यकुमार ने 22 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।

मैदान

मुंबई में अपने मुकाबले खेलेगी मुंबई की टीम

एसोसिएशन ने बताया कि चुने गए सभी खिलाड़ियों को कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। यह भी बताया गया कि 29 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में इकट्ठा होने से पहले सभी खिलाड़ियों को निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। मुंबई की टीम अपने सभी मुकाबले मुंबई में ही खेलेगी। 11 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ मुंबई अपने अभियान की शुरुआत करेगी। एलीट E ग्रुप में शामिल मुंबई पांच ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेगी।

सौराष्ट्र

सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे उनादकट

बीते शुक्रवार को सौराष्ट्र ने अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित की थी और जयदेव उनादकट को कप्तान बनाया था। मुश्ताक अली के लिए सौराष्ट्र की टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, अवि बरोट, हार्विक देसाई, अर्पित वासवडा, समर्थ व्यास, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, दिव्यराजसिंह चौहान, वंदित जिवराजनी, पार्थ भुत, अग्निवेश अयाची, कुनाल करमचंदानी, युवराज चूड़ास्मा, हिमालय बराड़, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान और देवांग करमता।

कर्नाटक

कर्नाटक ने भी घोषित की टीम, करुण नायर को बनाया कप्तान

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने भी आज अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित की है। चोटिल मनीष पाण्डेय और नेशनल ड्यूटी पर मौजूद केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है। मुश्ताक अली के लिए कर्नाटक टीम: करूण नायर (कप्तान), देवदत्त पड़िकल, रोहन कदम, पवन देशपांडे, सिद्धार्थ केवी, श्रीजीथ केएल, शरथ बीआर, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, कृष्ण्प्पा गौतम, जे सुचित, प्रवीण दुबे, ए मिथुन, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रतीक जैन, कौशिक वी, रोनित मोरे, दर्शन एमबी, मनोज भांड्गे और शुभांग हेग्णे।