जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे रैना, गवर्नर मनोज सिन्हा से की मुलाकात
युवा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जम्मू एंड कश्मीर में क्रिकेट अकादमी खोलने वाले हैं। हाल ही में रैना कश्मीर दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने इस सिलसिले में वहां के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात भी की थी। रैना ने वहां के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) से भी मुलाकात की थी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे पांच स्कूल
उभरते क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देने के लिए रैना ने गवर्नर के आग्रह पर जम्मू में पांच और कश्मीर में पांच स्कूल स्थापित करने पर रजामंदी दे दी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गवर्नर ने इस काम के लिए रैना का आभार व्यक्त किया है। गवर्नर ने रैना से यह भी बताया कि वहां पर युवाओं की मदद के लिए सरकार खेलों को लेकर क्या काम करने वाली है।
जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट का प्रमोशन करना चाहते हैं रैना
रैना ने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर में खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं। क्रिकेट के प्रमोशन के लिए उन्होंने डीजीपी को खत लिखा था जिससे कि टैलेंट वाले युवा खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें मदद दी जा सके।
इस सीजन IPL नहीं खेलेंगे रैना
रैना इस सीजन IPL खेलने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ दुबई गए थे, लेकिन अचानक भारत लौट आए। 21 अगस्त को दुबई पहुंचने वाले रैना काफी रिलैक्स और खुश दिख रहे थे, लेकिन 28 अगस्त को CSK के 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह बेचैन हो गए थे। रैना ने अगले दिन ही भारत लौटने का फैसला किया और फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं।
पिछले महीने रैना ने लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
भारत के लिए 226 वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतकों की बदौलत 5,615 और 78 टी-20 में एक शतक और पांच अर्धशतकों की बदौलत 1,604 रन बनाने वाले रैना ने पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। रैना ने 18 टेस्ट में एक शतक और सात अर्धशतकों की बदौलत 768 रन बनाए हैं। उन्होंने धोनी के संन्यास लेने के कुछ मिनट बाद ही 15 अगस्त की शाम को संन्यास का ऐलान किया था।