रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- सुरेश रैना ने सिखाया है दबाव को संभालना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़कर चर्चा में आए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक फिनिशर के रूप में देख जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में गुरुवार को उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह दबाव को कैसे संभालते हैं। रिंकू के अनुसार, वह इसके लिए सुरेश रैना का अनुसरण करते हैं।
मुझे चुनौतियां पसंद हैं- रिंकू
TOI से बातचीत में रिंकू ने कहा, "मैं 2013 से खेल रहा हूं। मैंने कई मैच खेले हैं। मुझे अलग-अलग परिस्थितियों में खेलना और चुनौतियां पसंद हैं। अगर कोई कहता है कि यह मुश्किल या असंभव है, तो मुझे वो चीजें करना पसंद है। सबसे अच्छा बात यह है कि मुझे खुद पर विश्वास है।" रिंकू ने अब तक खेले 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 3 पारियों में 97 की औसत और 194 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करना कठिन
रिंकू ने कहा, "मैं आम तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करता हूं और इस प्रकार की कठिन परिस्थितियां अपने आप उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए मैं अब इन स्थितियों से परिचित हूं। मैं अभिषेक नायर सर के मार्गदर्शन में KKR अकादमी में नियमित रूप से कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "अभिषेक सर ने मेरी बहुत मदद की। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह एक स्थिति बनाते हैं और उसके अनुसार मुझे अभ्यास कराते हैं।"
मैं रैना का अनुसरण करता हूं- रिंकू
रिंकू ने कहा, "मैं रैना का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं उनका अनुसरण करता हूं और उनकी नकल करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने मेरे जीवन और करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के दौरान बल्ले, पैड और मेरी जरूरत की हर चीज से मदद की। वह मेरे लिए सब कुछ हैं। जब भी मैं संदेह में होता हूं, मैं रैना भैया को बुलाता हूं। उन्होंने मुझे सिखाया है कि दबाव को कैसे संभालना है।"