
सुरेश रैना का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलनी चाहिए दलीप ट्रॉफी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2024 दलीप ट्रॉफी में भाग लेना चाहिए था।
पहले ऐसा माना गया था कि दोनों इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, जब टीम का चुनाव किया गया तो दोनों का नाम नहीं था।
दोनों ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
बयान
सुरेश रैना ने क्या कहा?
रैना ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि दोनों को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समाप्त होने के बाद से भारतीय टीम ने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है। वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक काफी परिपक्व हो गए होते। 4-5 दिनों की क्रिकेट के लिए अभ्यास जरूरी होता है। हालांकि, कभी-कभी परिवार के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण होता है।"
बांग्लादेश
बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए
रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच के आधार पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कमतर आंकने की गलती ना करने को कहा।
उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि उन्होंने हाल ही में रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया है।"
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसके बाद उन्हें 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
सवाल
सुनील गावस्कर ने भी उठाए थे सवाल
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कोहली और रोहित के दलीप ट्रॉफी में न खेलने को लेकर सवाल उठाए थे।
उन्होंने कहा था, "चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित और कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना है, इसलिए वे संभवतः बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ज्यादा मैच अभ्यास के बिना ही उतरेंगे।"
कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में खेला था। रोहित ने मार्च में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।
वापसी
ये खिलाड़ी कर रहे हैं वापसी
ऋषभ पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। वह लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी करियर क्रिकेट में खेलेंगे।
पंत के साथ-साथ केएल राहुल और ईशान किशन भी दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे।
पिछले रणजी ट्रॉफी के संस्करण में किशन नहीं खेले थे। वह बोर्ड के कहने के बावजूद नहीं खेले थे, जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।