#SRHvCSK: शानदार गेंदबाजी के दम पर SRH ने CSK को हराया, जानें मैच में बने रिकार्ड्स
IPL 2019 के 33वें मुकाबले में SRH ने CSK को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने डू प्लेसी (45) की बदौलत शानदार शुरुआत की, लेकिन SRH की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें 132 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स के लिए डेविड वॉर्नर (50) ने तूफानी अर्धशतक लगाया और फिर जॉनी बेयरेस्टो (61) ने टीम को जीत दिला दी। जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड।
मात्र चौथी बार धोनी के बिना चेन्नई ने खेला IPL मुकाबला
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के तौर पर एमएस धोनी काफी सफल रहे हैं और उन्होंने टीम को तीन बार खिताब जिताया है। आज धोनी नहीं खेल रहे थे और यह केवल चौथा मौका था जब चेन्नई ने धोनी के बिना कोई IPL मुकाबला खेला।
चेन्नई ने बनाया सनराइजर्स के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर
चेन्नई सुपरकिंग्स को शेन वाटसन (31) और फॉफ डू प्लेसी (45) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। हालांकि, राशिद खान ने एक ही ओवर में सुरेश रैना और केदार जाधव को चलता करके चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। सनराइजर्स की गेंदबाजी इतनी शानदार रही कि चेन्नई बमुश्किल 132 रन ही बना सकी और यह उनका सनराइजर्स के खिलाफ बनाया सबसे न्यूनतम स्कोर है।
बिलिंग्स बने चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग करने वाले तीसरे खिलाड़ी
धोनी ने नहीं खेलने की वजह से सैम बिलिंग्स को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया। चेन्नई के लिए विकेटकीपिंग करने वाले बिलिंग्स तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी (146) और पार्थिव पटेल (9) मैचों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
वॉर्नर ने पूरे किए सनराइजर्स के लिए 3,000 रन
डेविड वॉर्नर गजब की फॉर्म में हैं और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 10 चौकों की बदौलत 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। यह इस सीजन सनराइजर्स के लिए लगाया गया सबसे तेज पचासा था। इसके अलावा वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए 3,000 IPL रन पूरे कर लिए हैं। सुरेश रैना और धोनी (CSK), कोहली, गेल और डिविलियर्स (RCB) , रोहित शर्मा (MI) और गौतम गंभीर (KKR) के बाद यह कारनामा करने वाले वॉर्नर आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
इस तरह मिली सनराइजर्स को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 132 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन उनकी शुरुआत को देखते हुए यह स्कोर बेहद कम था। राशिद खान ने चार ओवर में 17 रन देकर सुरेश रैना और केदार जाधव के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरेस्टो (61*) ने मिलकर टीम को धुंआधार शुरुआत दिलाई जिसकी बदौलत सनराइजर्स ने इस सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है।
पांचवें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स
लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करके सनराइजर्स ने खुद को अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंचा लिया है। इस सीजन सात मुकाबले जीत चुकी चेन्नई फिलहाल पहले स्थान पर बनी हुई है।