
SRH बनाम RR: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के चौथे मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
संजू सैमसन के नेतृत्व में RR इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। पिछले सीजन में निराश करने वाली SRH भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी।
आइए मैच से जुडी जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
SRH की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन और फजलहक फारूकी।
जानकारी
ये हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, मयंक डागर और उपेंद्र यादव। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल, नवदीप सैनी और मुरुगन अश्विन।
आंकड़े
मैच से जुड़े आंकड़े
अब तक SRH और RR की टीमें 16 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 8-8 मैचों में दोनों टीमों को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 29 मार्च, 2022 को खेला गया था। उस मैच में RR को 61 रन से जीत मिली थी।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन सैमसन (567) ने बनाए हैं।
जेम्स फॉकनर (12) ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
पिच रिपोर्ट
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच, बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज यहां पर ज्यादा सफल हो सकते हैं। यहां पर ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 196 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है। इस मैदान पर टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 209/4 रन है।