SRH बनाम GT: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होनी है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में GT ने अपने तीनों मैच जीतकर सीजन की अच्छी शुरुआत की है। दूसरी तरफ केन विलियमसन की अगुवाई में SRH ने तीन में से एक मैच जीतने में सफलता हासिल की है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
हैदराबाद
ऐसी हो सकती है हैदराबाद की टीम
SRH ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है। उस मैच में SRH के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने अपना पहला अर्धशतक लगाया है। हालांकि, कप्तान विलियमसन अब तक अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। जीतकर आई हुई SRH बिना बदलाव के साथ उतर सकती है।
संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्कराम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, वाशिंगटन, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन।
गुजरात
एक बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात
पिछले मैच में GT ने पंजाब को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। अब तक हुए सभी मुकाबलों में मैथ्यू वेड बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। उनके स्थान पर रिद्धिमान साहा को आजमाया जा सकता है, जो शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उम्दा फॉर्म में चल रहे गिल के प्रदर्शन पर टीम काफी निर्भर है।
संभावित एकादश: रिद्धिमान (विकेटकीपर), गिल, सुदर्शन, हार्दिक, मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, शमी और नालकांडे।
आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 23 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं। इस सीजन अब तक यहां चार छह खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार पहले खेलने वाली जबकि चार बार दूसरी पारी वाली टीम जीती है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा (226) के नाम है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन और डेविड मिलर।
ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान) और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन और भुवनेश्वर कुमार।
यह मुकाबला सोमवार (11 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।