
IPL इतिहास में SRH की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
यह SRH की लगातार तीसरी हार है। इससे उसकी परेशानी बढ़ गई है।
इतना ही नहीं, यह IPL इतिहास में SRH की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार के रूप में भी सामने आई है।
आइए IPL इतिहास SRH की रनों के लिहाज से बड़ी हारों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#4
IPL 2023 में RR के खिलाफ 72 रन से हार
IPL 2023 चौथे मैच में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में SRH का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ था।
उस मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54) और संजू सैमसन (55) के अर्धशतकों की बदौलत 203/5 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 131/8 का ही स्कोर बना पाई और 72 रन से मैच हा गई। यह रनों के लिहाज से उसकी चौथी सबसे बड़ी हार थी।
#3
IPL 2013 में CSK के खिलाफ 77 रन से हार
IPL 2013 के 54वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नाबाद 99 रनों के साथ SRH के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था।
उनकी पारी के अलावा, माइकल हसी (67) के तेज अर्धशतक की मदद से CSK ने 223/3 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में पार्थिव पटेल के मात्र 30 गेंदों पर 44 रनों की पारी के बावजूद SRH की टीम 146/8 का स्कोर ही बना पाई और 77 रनों से हार गई।
#2
IPL 2024 में CSK के खिलाफ 78 रन से हार
IPL 2024 के 46वें मुकाबले में SRH को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में CSK के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (98) और डेरिल मिचेल (52) की पारियों से 212/3 का स्कोर बना दिया।
जवाब में SRH ने पहले पावरप्ले में 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इसके बाद तुषार देशपांडे के 4 विकेट के कारण SRH की टीम 134 रन पर ढेर हो गई और 78 रन से मैच हार गई।
#1
IPL 2025 में KKR के खिलाफ 80 रन की हार
IPL 2025 के 15वें मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
KKR ने अंगकृष रघुवंशी (50), वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32) की पारियों से 200/6 का स्कोर बना दिया।
जवाब में SRH के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और शीर्ष क्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
KKR से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। यह SRH की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।