Page Loader
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, जानिए आंकड़े
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, जानिए आंकड़े

Apr 20, 2024
08:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। SRH ने पावरप्ले (1-6 ओवर) में बिना विकेट खोए 125 रन का स्कोर खड़ा किया। यह IPL इतिहास में पावरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इसी तरह SRH ने सबसे तेज 100 टीम रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिकॉर्ड

SRH ने तोड़ा KKR का रिकॉर्ड

SRH ने पावरप्ले में 125/0 का स्कोर बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। KKR ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 105/0 का स्कोर बनाया था। इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स (100/2 बनाम पंजाब किंग्स) और (90/0 बनाम मुंबई इंडियंस) के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर कायम है। इसी तरह KKR 88/1 के स्कोर के साथ 5वें पायदान पर है।

जानकारी

पावरप्ले में ऐसी रही SRH की बल्लेबाजी

पावरप्ले में SRH के सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक ने केवल छह सिंगल रन लिए। उन्हें 1 रन लेग बाई के रूप में मिला और 5 डॉट गेंदे निकली। उन्होंने कुल 24 बार (13 चौके और 11 छक्के) गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा।

रिकॉर्ड

SRH ने बनाया IPL इतिहास में सबसे तेज टीम शतक

इस मैच में SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (46) ने 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 103/0 पहुंचा दिया। यह IPL इतिहास में किसी टीम को ओर से बनाया गया सबसे तेज टीम शतक है। इससे पहले CSK ने 2017 में PBKS के खिलाफ 6 ओवर और 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6.5 ओवर में टीम शतक पूरा किया था। हेड और अभिषेक ने 38 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी निभाई।