IPL 2020: SRH ने KXIP को बड़े अंतर से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 69 रनों से हरा दिया। छह मैचों में SRH की यह तीसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 201/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में KXIP की टीम निकलोस पूरण (77) की बदौलत 132 रन ही बना सकी। एक नजर डालते हैं मैच के रिकॉर्ड्स पर।
जॉनी बेयरस्टो ने IPL में SRH के लिए बनाया चौथा बड़ा व्यक्गित स्कोर
अपनी 97 रनों की बेहतरीन पारी के साथ बेयरस्टो IPL में SRH के लिए चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में वॉर्नर (126) पहले पायदान पर है। इसी तरह वह SRH के लिए सबसे ज्यादा (686) रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। पहले पायदान पर वॉर्नर (3,498) है। वह SRH के लिए सबसे ज्यादा (29) छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस मामले में भी वॉर्नर (159) पहले पायदान पर हैं।
KXIP के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने बेयरस्टो
बेयरस्टो IPL में KXIP के खिलाफ सबसे ज्यादा (26) छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस मामले में भी वॉर्नर (129) पहले पायदान पर हैं। इसी तरह वह KXIP के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा (6) छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस मामले में भी वॉर्नर (8) पहले पायदान पर हैं। इसके अलावा बेयरस्टो KXIP के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल (117) पहले पायदान पर हैं।
डेविड वॉर्नर ने KXIP के खिलाफ जड़ा लगातार नवां अर्द्धशतक
डेविन वॉर्नर ने KXIP के खिलाफ यह लगातार नवां अर्द्धशतक जड़ा है। इससे पिछले आठ पारियों में भी वह अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। इनमें 81 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। IPL में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। इसी तरह वॉर्नर ने इस सीजन में KXIP के खिलाफ सबसे ज्यादा 130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने CSK के खिलाफ सबसे कम 81.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
बेयरस्टो और वॉर्नर ने ओपनर के तौर पर बनाया रिकॉर्ड
SRH के ओपनिंग करते हुए वॉर्नर और बेयरस्टो ने 160 रन की साझेदारी की। इसके साथ ही वह ओपनिंग में सबसे ज्यादा पांच बार शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है। इस मामले में वॉर्नर-धवन (6) पहले पायदान पर है। इसी तरह वॉर्नर-बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी IPL में सबसे ज्यादा पांच बार शतकीय साझेदारी करने वाली पांचवीं जोड़ी बन गई है। इस मामले में कोहली-डिविलियर्स और कोहली-गेल नौ-नौ पहले और दूसरे पायदान पर है।
KXIP ने IPL में 39 ओवर बाद लिया विकेट
KXIP ने इस मैच में 15.1 ओवर में वॉर्नर को आउट कर पहली सफलता हासिल की थी। इस तरह उसने 39 ओवर बाद विकेट लिया था। इससे पहले MI के खिलाफ उसने 16.1 ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया था। उसके बाद CSK के खिलाफ मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले सकी थी और CSK ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। इस दौरान KXIP के गेंदबाजों ने 408 रन भी खर्च किए हैं।
निकोलस पूरण ने KXIP के लिए बनाया दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए KXIP की ओर से निकोलस पूरण (77) ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 17 गेंदों पर ही अर्द्धशतक जड़ दिया। यह KXIP के लिए दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक था। इस मामले में केएल राहुल (14 बॉल) पहले पायदान पर है।
SRH ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने जॉनी बेयरस्टो और वॉर्नर की बदौलत स्कोर को 201/6 पर पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KXIP के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। निकोलस पूरण ने सबसे ज्यादा (77) रन बनाए, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थे। ऐसे में KXIP की पूरी टीम महज 132 रन ही बना सकी। IPL के इस सीजन में KXIP की छह मैचों में यह पांचवीं हार है।