IPL 2020: RR को हराकर SRH ने हासिल की चौथी जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से हरा दिया है। SRH की यह सीजन में चौथी जीत है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए RR ने संजू सैमसन (36) और बने स्टोक्स (30) की बदौलत स्कोर को 154/6 पर पहुंचाया। जवाब में SRH ने मनीष पांडे (83*) और विजय शंकर (52*) शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
SRH के खिलाफ 500 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने उथप्पा
रोबिन उथप्पा IPL में SRH के खिलाफ 500 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनके 509 रन हो गए हैं। उन्होंने अंबाती रायडू (496) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में वॉटसन (566) पहले पायदान पर है। इसी तरह उन्होंने पारी में लगाए दो चौकों की मदद से IPL में 450 चौके पूरे कर लिए हैं। वह ओपनर के तौर पर 2,000 रन पूरे करने वाले दसवें बल्लेबाज हैं। पहले पायदान पर धवन (4,634) हैं।
20वें ओवर में सबसे कम गेंदों पर सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने पारी के 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही वह 20वें ओवर में सबसे कम (16) गेंदों में सबसे ज्यादा पांच छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किरोन पोलार्ड (16) गेंदों में पांच छक्के दूसरे पायदान पर हैं। इसी तरह आर्चर ने डेविड वॉर्नर को पिछली पांच पारियों में चार बार आउट करने में सफलता हासिल की है। क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।
IPL के इस सीजन में 106 गेंद खेलने के बाद भी छक्का नहीं लगा पाए स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ सके। इसके साथ वह IPL के इस सीजन में 106 गेंद खेलने के बाद एक भी छक्का नहीं जड़ पाए हैं। यह उनके नाम अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इसी तरह वह IPL में 100 गेंद खेलने के बाद सबसे कम 106.79 की स्ट्राइक रेट रखने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनके टीम साथ उथप्पा 114.84 चौथे और आरोन फिंच 110.50 दूसरे नंबर पर हैं।
IPL 2020 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले स्पिनर बने राशिद खान
इस मैच में राशिद खान ने नौ डॉट बॉल फेंकी। इसके साथ ही वह IPL 2020 में सबसे ज्यादा (103) डॉट बॉल फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए। युजवेंद्र चहल (84) दूसरे और रवि बिश्नोई (81) तीसरे पायदान पर हैं। सभी गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर (136) पहले और राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। इसी तरह मनीष पांडे 250 टी-20 मैच खेलने वाले 11 भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा (337) पहले नंबर पर हैं।
मनीष पांडे ने SRH के लिए पूरे किए 900 रन
अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत मनीष पांडे (923) ने SRH के लिए अपने 900 रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में डेविड वॉर्नर (3,606) पहले पायदान पर है। पांडे ने इस पारी में आठ छक्के जड़े। वह RR के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वह SRH के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा आठ छक्के जड़ने के मामले में डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
SRH ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR को कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसके बाद उसने संजू सैमसन (36) और बने स्टोक्स (30) की पारियों के दम पर स्कोर को 154/6 पर पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी SRH को आर्चर ने डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टों के रूप में जल्द ही दो बड़े झटके दे दिए। बाद में मनीष पांडे (83*) और विजय शंकर (52*) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।