सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे सुनील नरेन ने रविवार (5 नवंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद ये जानकारी दी है। नरेन लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले थे। वह आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए नजर आए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नरेन ने संन्यास के मौके पर अपने अपने पिता को किया याद
नरेन ने इस मौके पर अपने पिता को लेकर भावुक संदेश लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वेस्टइंडीज की ओर से खेलना मेरा हमेशा से सपना रहा था और मैंने इसे पूरा किया। मैं अपने परिवार वालों को खासतौर पर अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मैदान में और बाहर हमेशा मेरा समर्थन किया है और मेरे सपने को साकार किया है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें सम्मानित महसूस करा पाया।'
Instagram Post
नरेन ने अपने बोर्ड का भी जताया आभार
नरेन ने अपने साथी खिलाड़ियों और अपने बोर्ड का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कोचिंग स्टाफ, उत्साही प्रशंसकों और निश्चित रूप से अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने खेला और कुछ यादगार पलों में हिस्सा रहा।' नरेन ने जानकारी दी कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए आगे भी उपलब्ध रहेंगे। वह दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में खेलते हैं।
नरेन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
नरेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर में 65 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 26.46 की औसत के साथ कुल 92 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 21.25 की औसत और 6.01 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 52 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा उन्होंने 6 टेस्ट भी खेले, जिसमें 40.52 की औसत के साथ कुल 21 विकेट चटकाए।
टी-20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं नरेन
नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत दुनिया भर की टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने अब तक 483 टी-20 मैचों में 21.28 की औसत और 6.12 की इकॉनमी रेट के साथ 525 विकेट लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नरेन के ही साथी खिलाड़ी रहे ड्वेन ब्रावो टी-20 में सर्वाधिक विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में राशिद खान (556) हैं।