
IPL: सुनील नरेन के नाम दर्ज है सर्वाधिक 4+ विकेट लेने का रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (RCB) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगा।
दर्शकों को इस सीजन भी बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
बल्लेबाजों के दबाव वाली इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
वह इस लीग में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
रिकॉर्ड
नरेन ने 8 बार लिए है 4+ विकेट
नरेन ने लीग में अब तक 8 बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
सूची में युजवेंद्र चहल और लसिथ मलिंगा (7-7) दूसरे, कगीसो रबाडा (6) तीसरे, अमित मिश्रा (5) चौथे, लक्ष्मीपति बालाजी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, क्रिस मॉरिस, मोहित शर्मा और एंड्रयू टाई (4-4) 5वें और जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, इमरान ताहिर, कुलदीप यादव और अनिल कुंबले (3-3) छठे पायदान पर हैं।
लीग में 4 विकेट हॉल लेना बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
करियर
कैसा रहा है नरेन का IPL करियर?
नरेन ने अप्रैल 2012 में RCB के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह शुरुआत से KKR के लिए खेले हैं।
वह अब तक 162 मैच की 161 पारियों में 25.79 की औसत और 6.73 की इकॉनमी से 163 विकेट चटका चुके हैं।
इसमें 7 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।
उन्होंने 96 पारियों में 159.69 की स्ट्राइक रेट से 1,046 रन भी बनाए हैं।