
BCCI ऑफिशियल पर भड़के सुनील गावस्कर, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिए जाने के बाद अब इसके आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
टूर्नामेंट होगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो सका है, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर एक टॉप BCCI ऑफिशियल से नाराज हैं।
यह नाराजगी IPL को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह नहीं कराने के बयान पर है।
सवाल
यदि खराब है तो फिर क्यों होता है सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन- गावस्कर
गावस्कर ने Sportstar के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'एक BCCI ऑफिशियल का इस तरह कमेंट करना कि BCCI को गेम की क्वालिटी मेंटेन करनी है और वे मुश्ताक अली टूर्नामेंट नहीं चाहते, बेहद गैरजिम्मेदाराना है।'
महान बल्लेबाज ने कहा कि ऐसा कमेंट करना उस महान व्यक्ति की बेइज्जती करना है जिसके नाम पर इस टूर्नामेंट को खेला जाता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि यह इतना खराब टूर्नामेंट है तो फिर इसे कराया ही क्यों जाता है।
विदेशी खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ियों का IPL में होना जरूरी- गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि IPL का आयोजन इस बात पर निर्भर है कि हम इस कोरोना वायरस को कितने जल्दी कंट्रोल कर लेते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, '15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा तो टूर्नामेंट शुरु कराने केे लिए थोड़ा और समय चाहिए होगा। विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट में अलग स्वाद लाते हैं और उनके आने से रोमांच बढ़ता है। टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों का होना जरूरी है।'
सैयद मुश्ताक अली
विदेश में शतक लगाने वाले पहले भारतीय के नाम पर पड़ा है टूर्नामेंट का नाम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 2009/10 से हर साल घरेलू टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के रूप में कराया जाता है।
इस टूर्नामेंट का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के नाम पर पड़ा है।
मुश्ताक अली विदेश में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के लिए 11 टेस्ट खेलने वाले मुश्ताक ने 226 फर्स्ट-क्लास मैचों में 13,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
2005 में 90 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था।
शेड्यूल
मुश्ताक अली ट्रॉफी के शेड्यूल पर भी गावस्कर ने उठाए सवाल
गावस्कर ने कहा कि मुश्ताक अली ट्रॉफी इसलिए बेरंग है क्योंकि उसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं और ना ही उसमें नेशनल टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे शेड्यूल एक बड़ा कारण है और BCCI को इस बारे में विचार करना चाहिए।
गावस्कर का यह सवाल करना उचित भी है क्योंकि मुश्ताक अली में बड़े भारतीय खिलाड़ियों का खेलना काफी मुश्किल ही रहता है।