स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर को 16वीं बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट करा दिया। वार्नर ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार वार्नर को अपना शिकार बना लिया।
सीरीज में वार्नर ने लगाए हैं 2 अर्धशतक
टेस्ट में ब्रॉड की 801 गेंदों पर वार्नर ने 52.9 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53 चौके और 1 छक्का लगाया। ब्रॉड ने वनडे में वार्नर को 2 बार और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 बार आउट किया है। पहले टेस्ट की पहली पारी में भी ब्रॉड ने वार्नर का विकेट चटकाया था। उस मैच में वार्नर ने 9 और 36 रन बनाए थे। वहीं दूसरी टेस्ट में उन्होंने 66 और 25 रन बनाए थे।