जहीर खान और इशांत शर्मा के टेस्ट आंकड़ों में गजब संयोग, जानिए दोनों के दिलचस्प आंकड़े
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा ने खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए गेंद से बहुत बड़ा योगदान दिया है। हालांकि, जो बात इन दोनों करियर को सबसे आकर्षक बनाती है वह यह है कि यह जोड़ी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में समान आंकड़े साझा करती है। आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन यह सच है टेस्ट में इन दोनों के काफी आंकड़े समान हैं। आइए दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जहीर और इशांत के आंकड़ों में अजब संयोग
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के जहीर और इशांत कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। मैच के 5वें दिन जब दोनों कमेंट्री कर रहे थे तो प्रसारकों ने टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों के आंकड़े दिखाए। इन आंकड़ों को देखकर फैंस आश्चर्यचकित रह गए। विशेष रूप से, दोनों तेज गेंदबाजों ने टेस्ट में कुल 311-311 विकेट लिए हैं। घरेलू मैदान पर दोनों ने समान रूप से 104-104 और भारत से बाहर 207-207 विकेट अपने नाम किए।
जहीर ने इंशात से 8 मैच कम खेलते हुए हासिल की उपलब्धि, औसत भी उनसे बढ़िया
इशांत को 311 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए 105 टेस्ट मैच खेलने पड़े, वहीं जहीर ने उनसे 8 मैच कम खेलते हुए ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। जहीर ने 165 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में 32.94 की औसत और 3.27 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर, इशांत ने 188 पारियों में 32.40 की औसत और 3.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी।
दोनों ने टेस्ट में 11-11 बार लिए पारी में 5 विकेट हॉल
इन दोनों दिग्गजों के बीच क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में समानताएं यही नहीं रुकीं। जहीर और इशांत के भी अपने टेस्ट करियर में समान संख्या में 11-11 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10-10 विकेट लेने का कारनामा किया। जहीर ने 2015 में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2002 (संयुक्त विजेता श्रीलंका) और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे।
राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं इशांत, IPL 2023 में की थी शानदार वापसी
ईशांत ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार वापसी की थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 20.60 की औसत और 8.24 की इकॉमनी रेट से 10 विकेट लिए थे। इशांत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले काफी समय हो चुका है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर, 2021 में खेला था। वनडे (2007) और टी-20 अंतरराष्ट्रीय (2013) टीम से वह काफी पहले ही बाहर हो चुके हैं।
भारत ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से जमाया कब्जा, अब वनडे और टी-20 की चुनौती
भारत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर कब्जा जमा लिया। सोमवार को बारिश से प्रभावित दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इससे पूर्व भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था। टेस्ट के बाद अब दोनों टीमें वनडे और टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी।