
विजडन ने बेन स्टोक्स को लगातार दूसरे साल चुना अपना 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
क्या है खबर?
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ब्रिटेन की मशहूर क्रिकेट पत्रिका विजडन ने लगातार दूसरे साल अपना 'लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। पिछले साल भी स्टोक्स को यह अवार्ड दिया गया था।
इस साल केंट के लिए खेलने वाले 44 वर्षीय डैरेन स्टीवेंस को पांच में से एक क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वह पत्रिका के इतिहास में यह अवार्ड पाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
उपलब्धि
दो बार यह अवार्ड हासिल करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने स्टोक्स
स्टोक्स एक से अधिक बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं।
उन्होंने जून 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच खेले आठ टेस्ट मैचों में 41.07 की औसत के साथ 575 रन बनाए और 16 विकेट भी हासिल किए। इंग्लैंड में खेले चार टेस्ट में बल्ले से उनका औसत 60 से अधिक का रहा।
स्टोक्स ने केवल तीन वनडे और आठ टी-20 मुकाबले ही इस अवधि में खेले हैं।
क्रिकेटर ऑफ द ईयर
इन पांच खिलाड़ियों को चुना गया क्रिकेटर ऑफ द ईयर
डैरेन स्टीवेंस के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जैसन होल्डर, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड के डॉमिनिक सिब्ली और जैक क्रॉली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
स्टीवेंस ने बॉब विलिस ट्रॉफी के केवल पांच मैचों में ही 29 विकेट चटका दिए जिससे कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ा दिया गया। 1933 के बाद वह विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं।
बेथ मूनी
मूनी बनीं लीडिंग विमेन क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया की महिला बल्लेबाज बेथ मूनी को लीडिंग विमेन क्रिकेटर चुना गया है। मूनी पिछले साल मार्च में हुए महिला टी-20 विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं।
उन्होंने भारत के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक लगाया था और पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्लेबाजी औसत 64 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग में भी सबसे अधिक रन बनाए थे। फरवरी में उन्हें बेलिंडा क्लार्क मेडल भी दिया गया था।
किरोन पोलार्ड
पोलार्ड बने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान किरोन पोलार्ड को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया और उन्हें टी-20 क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने वाले खिलाड़ी बताया गया।
पोलार्ड ने टी-20 मैचों में 59 छक्के लगाए और उन्होंने हर 5.5 गेंद पर एक छक्का लगाया। इस साल उनका स्ट्राइक रेट 199 और औसत 53 का रहा। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब भी जीता।