स्मिथ तैयार हैं तो उन्हें कप्तानी में मौका जरूर मिलना चाहिए- गिलक्रिस्ट
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। टीम में स्टीव स्मिथ के मौजूद होने के बावजूद वेड को कप्तान बनाए जाने के बाद से स्मिथ की कप्तानी को लेकर काफी सवाल खड़े होने लगे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि स्मिथ यदि तैयार हैं तो उन्हें कप्तानी में दूसरा मौका जरूर मिलना चाहिए।
उन्हें तुरंत उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए- गिलक्रिस्ट
इंडिया टुडे के मुताबिक गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कोई कारण नहीं दिखता कि स्मिथ को क्यों दोबारा कप्तानी में मौका नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि क्यों किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए। यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सिलेक्टर्स को लगता है और स्मिथ यह भार संभालने के लिए तैयार हैं तो उन्हें तुरंत उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए।"
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ पर लगा था दो साल का कप्तानी बैन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेंपिरंग विवाद में स्टीव स्मिथ के दोषी सिद्ध होने के बाद उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया था। साथ ही स्मिथ को दो साल के लिए कप्तानी से भी निलंबित कर दिया गया था। स्मिथ ने खिलाड़ी के तौर पर टीम में शानदार वापसी की है और मार्च में कप्तानी पर लगा उनका बैन भी समाप्त हो रहा है।
स्मिथ की कप्तानी पर लैंगर ने हाल ही में दिया था यह बयान
लैंगर का मानना है कि स्मिथ को दोबारा से ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाने से पहले कुछ चीजों से गुजरना होगा। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा था, "हमने कई चीजों के बारे में बात की और कई विकल्पों पर विचार किया। स्मिथ ने पहले भी शानदार कप्तानी की है। उन्हें दोबारा कप्तान बनाने से पहले कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा। फिलहाल वो बिना किसी भूमिका के लीडरशिप दिखाने के लिए सभी सही चीजें कर रहे हैं।"
स्मिथ को कप्तान बनाना होगा ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का फैसला
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान आरोन फिंच 34 तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन 36 साल के हो चुके हैं। पेन यदि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं होते तो शायद टेस्ट टीम में उनकी जगह भी नहीं बन पाती। स्मिथ अभी 31 साल के ही हैं और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। कप्तानी में भी स्मिथ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्हें कप्तान बनाना ऑस्ट्रेलिया के लिए भविष्य का अच्छा फैसला होगा।