LOADING...
रणजी ट्रॉफी: सचिन बेबी ने लगाया लगातार दूसरा शतक, पूरे किए घरेलू क्रिकेट में 9,000 रन
सचिन बेबी ने लगाया लगातार दूसरा शतक (फोटो: इंस्टाग्राम/@sachin.baby11)

रणजी ट्रॉफी: सचिन बेबी ने लगाया लगातार दूसरा शतक, पूरे किए घरेलू क्रिकेट में 9,000 रन

Jan 17, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

केरल के अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 204 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहे। 81वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे सचिन ने 10वां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 19 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। फर्स्ट-क्लास में वह 4,000 से अधिक रन बना चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने 9,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

प्रदर्शन

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सचिन

34 साल के सचिन ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया है। इससे पहले सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 159 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में सात रन से शतक चूक गए थे। इस सीजन वह अब तक तीन शतक लगा चुके हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 139 और नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी। केरल ने छह रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका स्कोर 174/6 है।