अगली खबर
स्मिथ की कप्तानी से मिले तीसरे वनडे में कोहली और हार्दिक के विकेट, अश्विन का विश्लेषण
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 25, 2023
01:18 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराते हुए वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के विकेट अहम समय पर गिरे थे। अब रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ की तारीफ की है।
अश्विन ने कहा, "स्पिनर्स के खिलाफ कोहली और हार्दिक के कुछ शॉट एक्स्ट्रा कवर के फील्डर के आगे गिरे थे। स्मिथ ने अपने गेंदबाजों को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकने के निर्देश दिए जिससे उन्हें अहम विकेट मिले।"
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता था आखिरी वनडे
चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 36वें ओवर में 185 के स्कोर पर कोहली (54) का विकेट गंवाया था।
यहां से भारत को जीत के लिए 95 गेंदों में 85 रनों की जरूरत थी और उनके 5 विकेट शेष थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रनों से मैच जीत लिया था।