
नोवाक जोकोविच ने क्रिकेट तो स्टीव स्मिथ ने खेला टेनिस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 के दौरान एक ही कोर्ट पर टेनिस और क्रिकेट दोनों खेले गए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जहां टेनिस तो वहीं, नोवाक जोकोविच ने क्रिकेट खेला।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जोकोविच क्रिकेट खेल रहे हैं और स्मिथ टेनिस में हाथ आजमा रहे हैं।
कंगारू क्रिकेटर का टेनिस कौशल देखकर जोकोविच भी हैरान रह जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
पहली गेंद मिस कर गए जोकोविच
Is it too late to add him to the test squad?! From the sounds of it the selectors are open to trying things out...@DjokerNole • #AusOpen • #AO2024 pic.twitter.com/VAJq2KFShr
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 11, 2024
क्रिकेट
पहली गेंद मिस कर गए जोकोविच
ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑफिशियल एक्स हैंडल से साझा वीडियों में देखा जा सकता है कि जोकोविच बल्लेबाजी कर रह हैं।
वह 3 स्टंप्स के सामने बल्ला लेकर खड़े हैं और पहली गेंद पर शॉट नहीं मार पाते हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद खेलने से पहले अपना टेनिस रैकेट उठाकर पास रख लिया।
जैसे ही गेंदबाज ने गेंद की उन्होंने बल्ला रखकर रैकेट से शॉट लगा दिया। उनके शॉट से गेंद स्टैंड्स में चली गई, जहां काफी दर्शक मौजूद थे।
ट्विटर पोस्ट
स्टीव स्मिथ ने जोकोविच को किया चकित
Game respects game!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 11, 2024
(And Novak is just like the rest of us when it comes to Smudge...)@stevesmith49 • @DjokerNole • #AusOpen • #AO2024 pic.twitter.com/ioL8hjVSrF