
स्टीव स्मिथ ने 28वां टेस्ट शतक लगाकर की जो रूट की बराबरी, जानें अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक लगाया है। स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है।
यह श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ का दूसरा टेस्ट शतक है और उन्होंने दोनों ही शतक श्रीलंका में लगाए हैं। जनवरी 2021 के बाद स्मिथ ने पहला शतक लगाया है।
आइए जानते हैं उनके शतक के बाद के कुछ अहम आंकड़े।
शतक
स्मिथ ने की शतकों के मामले में रूट और क्लार्क की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में स्मिथ ने जो रूट, माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (32), मैथ्यू हेडन (30) और डॉन ब्रेडमैन (29) ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ से अधिक शतक लगाए हैं।
8,000 रन
सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्मिथ
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में 151 पारी में 8,000 रन पूरे किए थे और सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 152 पारियां लीं थी।
बता दें संगकारा से पहले सचिन तेंदुलकर (154 पारियां) सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
करियर
ऐसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
स्मिथ ने अब तक खेले 87 टेस्ट मैचों में 8,100 रन के आंकड़े से आगे निकल गए हैं। वह अब तक 28 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं। स्मिथ ने घर में खेले मैचों में लगभग 63 की औसत के साथ 3,901 रन बनाए हैं।
अवे मैचों में वह लगभग 4,000 रन बना चुके हैं। अवे मैचों में वह अब तक 14 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर भी 274 रन बनाए हैं।
दूसरा टेस्ट
अब तक ऐसा रहा है दूसरा टेस्ट
गॉल इंटरनेशल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नश लाबुशेन (104) और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए हैं और मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर स्मिथ (109*) और एलेक्स कैरी (16*) सुरक्षित हैं। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/90) विकेट लिए हैं।