अमेरिका में क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं स्टीव स्मिथ, मेजर लीग क्रिकेट से हो रही बातचीत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2024 में अमेरिका में क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं। अमेरिका में इस साल से मेजर लीग क्रिकेट (MLC) नाम से फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। इसी टूर्नामेंट में स्मिथ के खेलने की उम्मीद है। न्यू साउथ वेल्श ने MLC के साथ पार्टनरशिप की है जिससे उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी MLC में खेल सकेंगे। स्मिथ भी न्यू साउथ वेल्श के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
स्मिथ को काफी पसंद है न्यूयॉर्क
स्मिथ ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें न्यूयॉर्क में रहना काफी पसंद है और उन्होंने अपनी पत्नी को वहीं पर प्रपोज भी किया था। 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होना है। ऐसे में स्मिथ यदि MLC में खेलते हैं तो उन्हें अच्छा अनुभव मिल सकता है। इस साल 13 जुलाई से शुरू हो रहे पहले सीजन में स्मिथ एशेज सीरीज के कारण नहीं खेल सकते हैं।