स्टीव स्मिथ का पिछले 6 ICC नॉकआउट मैचों में शानदार रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 144 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 38वां शतक है। पिछले 6 ICC नॉकआउट मैचों में स्मिथ का यह चौथा अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। वहीं 1 मैच में उन्होंने 5 रन बनाए थे।
पिछले 5 नॉकआउट मैचों में स्मिथ का प्रदर्शन
2015 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 गेंदों पर 65 रन बनाए थे। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 93 गेंदों पर 105 रन और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाए थे। 2019 विश्वकप के फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 119 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। टी20 विश्वकप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए थे।