तीसरी बार एलन बॉर्डर अवार्ड से सम्मानित हुए स्मिथ, बेथ मूनी को मिला बेलिंडा क्लार्क अवार्ड
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2021 ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स में अपना तीसरा एलन बॉर्डर मेडल जीता है। उन्होंने इस रेस में तेज गेंदबाज पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को पीछे छोड़ा है। 9 जनवरी, 2020 से 19 जनवरी, 2021 तक के वोटिंग पीरियड में स्मिथ ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 1,098 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 45.75 की औसत से चार शतक भी लगाए हैं।
स्मिथ ने वॉर्नर की बराबरी की
स्मिथ को सबसे ज्यादा 126 वोट मिले जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस 114 वोट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच (97) रहे। स्मिथ ने तीसरी बार यह पुरस्कार जीतकर डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। इससे पहले स्मिथ 2015 और 2018 में भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बता दें पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने ये मेडल चार-चार बार जीता था।
'मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुने गए स्मिथ
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के 'मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुने गए हैं। स्मिथ ने 2020 में दस वनडे मैच खेले, जिसमें 63.11 की औसत से 568 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। स्मिथ ने पिछले साल तीनों शतक भारत के खिलाफ लगाए थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 128 मैचों में 43.35 की औसत से कुल 4,378 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।
बेथ मूनी ने जीता पहला बेलिंडा क्लार्क अवार्ड
दूसरी तरफ महिलाओं में बेथ मूनी को पहला बेलिंडा क्लार्क अवार्ड मिला। इस अवार्ड की रेस में मेग लैनिंग और जॉर्जिया वेयरहम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मूनी ने वोटिंग पीरियड के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 42.69 की औसत से 555 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 78 रन बनाकर टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कमिंस और एगर ने भी जीते अवार्ड
पैट कमिंस को 'मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' मिला। उन्होंने इस रेस में जोश हेजलवुड और मारनस लाबुशेन को पीछे छोड़ा। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कमिंस ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए थे। दूसरी ओर एश्टन एगर को 'मेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया। एगर ने साल 2020 में छह मैचों में 12.46 की औसत से 13 विकेट लिए। बल्ले के साथ उन्होंने 21.66 की औसत से 65 रन बनाए।