स्टीव स्मिथ ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में खेलने की जताई इच्छा, दिया दिलचस्प बयान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में शतक लगाकर अच्छे फॉर्म के संकेत दिए हैं।
इस बीच स्मिथ ने कहा है कि वह अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर लम्बा रखना चाहते हैं और उनकी नजरें 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में है।
बता दें कि स्मिथ पिछले कुछ समय से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं- स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा। हम देखेंगे कि मैं लंबे प्रारूप के क्रिकेट (टेस्ट) में कितना आगे जा पाता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मैं कुछ समय के लिए छोटे प्रारूप का क्रिकेट खेलूंगा। बहुत सारे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं वो बड़े शॉट लगा रहे हैं।"
शतक
स्मिथ ने BBL में अपना तीसरा शतक लगाया
स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए अपने पिछले मैच में पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ 121 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से सिक्सर्स ने 14 रन से जीत दर्ज की थी।
यह BBL में उनका तीसरा शतक रहा और इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
उन्होंने इस मामले में बेन मैकडरमोट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
आंकड़े
ऐसा है स्मिथ का टी-20 करियर
स्मिथ ने अब तक 256 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 227 पारियों में 31 से ज्यादा की औसत के साथ 5,754 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 125* रन का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 55 पारियों में 24.86 की औसत से 1,094 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है।
जानकारी
IPL 2025 में नहीं बिक सके थे स्मिथ
स्मिथ को IPL 2025 की बड़ी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। स्मिथ ने आखिरी बार IPL 2021 में हिस्सा लिया था। वह इस लीग में 5 टीमों से खेले हैं।