
इन दो भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं स्टीव स्मिथ
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि कोरोना वायरस का प्रकोप जल्द समाप्त होगा और इस साल IPL का आयोजन किया जा सकेगा।
उन्होंने हाल ही में बात करते हुए कहा कि वह इस सीजन रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं।
जायसवाल के लिए यह IPL का पहला सीजन होगा।
रियान पराग
स्मिथ ने जमकर की पराग की तारीफ
स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के फेसबुक पेज पर ईश सोढ़ी के साथ मिलकर लाइव चैट की और रियान पराग की खूब तारीफ की।
उन्होंने कहा, "17 साल का युवा खिलाड़ी भले ही शुरुआत में कुछ घबराया, लेकिन जब वह मैदान में खेलने के लिए उतरे तो एकदम अलग दिखाई दिए और उन्होंने अपने बल्ले से हमें कुछ मैच भी जिताए। वह काफी स्पेशल हैं और मैं उनके चेहरे की खुशी देख सकता हूं।"
बयान
युवा खिलाड़ियों को पाकर सौभाग्यशाली हैं- स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा, "वह एमएस धोनी को गेंदबाजी कर रहे थे और लगभग उन्हें आउट ही कर चुके थे और गेंदबाजी के दौरान उनके चेहरे की स्माइल काफी शानदार थी। हम युवा खिलाड़ी को पाकर काफी सौभाग्यशाली हैं।"
यशस्वी जायसवाल
जायसवाल को खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं- स्मिथ
स्मिथ ने यह भी कहा कि जब सीजन शुरु होगा तो वे जायसवाल के खेल को देखने के लिए भी काफी उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, "जायसवाल अंडर-19 विश्वकप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं। उम्मीद करते हैं कि हम मुश्किल दौर से निकलेंगे और इस साल हमें युवा टैलेंट्स को खेलते देखने का मौका मिलेगा।"
उम्मीद
जायसवाल से हैं सभी को उम्मीदें
यशस्वी जायसवाल से सभी को अंडर-19 विश्व कप में उम्मीदें थीं और उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाकर इन उम्मीदों को सही साबित किया था।
विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाया था और अपने क्लास का परिचय दिया था।
वह अब तक 13 लिस्ट-ए मैचों में 71 की औसत के साथ 779 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
रियान पराग
पराग के लिए बेहतरीन रहा था पहला IPL सीजन
पराग ने 17 साल की उम्र में पिछले साल राजस्थान के लिए अपना IPL डेब्यू किया था।
उन्होंने पिछले सीजन सात मैचों में एक अर्धशतक सहित 160 रन बनाए थे और दो विकेट हासिल किया था।
असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पराग 24 लिस्ट-ए मैचों में तीन अर्धशतक सहित 541 रन बनाने के साथ 22 विकेट ले चुके हैं।
13 फर्स्ट-क्लास मैचों में वह 659 रन बनाने के साथ 14 विकेट ले चुके हैं।