
क्रीज मार्क विवाद पर स्मिथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझ पर लग रहे आरोप गलत
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट तो समाप्त हो गया है, लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी खत्म नहीं हुए हैं।
स्टीव स्मिथ अंतिम दिन के अपनी एक हरकत को लेकर लगातार क्रिकेट जगत के निशाने पर हैं।
उन पर आरोप लगे थे कि वह जानबूझकर ऋषभ पंत के क्रीज मार्क को मिटा रहे थे।
पहली बार विवाद पर बोलते हुए स्मिथ ने कहा है कि उन पर लग रहे आरोप गलत हैं।
मामला
यह है पूरा मामला
अंतिम दिन के खेल में पहले सेशन के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज से दूर थे। इसी दौरान स्टंप कैमरे में देखने को मिला कि स्मिथ अपने जूते से पंत के क्रीज मार्क को हटा रहे थे।
ऐसा करनेे से पहले स्मिथ वहां चहलकदमी कर रहे थे और फिर उन्होंने कारनामे को अंजाम दिया।
वापस आने पर पंत को अंपायर से दोबारा क्रीज मार्क पूछना पड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen's guard marks.
— Cricket Badger (@cricket_badger) January 11, 2021
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC
बयान
आदत के हिसाब से हमेशा सेंटर मार्क करता हूं- स्मिथ
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक स्मिथ ने News Corp से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि लोगों ने उन पर ऐसे आरोप लगाए हैं।
स्मिथ ने कहा, "यह ऐसी चीज है जिसे मैं खेल में करता हूं ताकि पता लगा सकूं कि हमारे गेंदबाज कहां गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाज उन्हें कैसे खेल रहे हैं। आदत के हिसाब से मैं हमेशा सेंटर मार्क करता हूं।"
जस्टिन लैंगर
पिच छेड़ने के लिए स्मिथ को होती 15 इंच के स्पाइक की जरूरत- लैंगर
ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने पत्रकारों से कहा स्मिथ के बारे में कही गई सारी बातें बेहद खराब हैं।
उन्होंने आगे कहा, "सिडनी की विकेट इतनी ठोस थी कि उन्हें छेड़छाड़ करने के लिए 15 इंच के स्पाइक की जरूरत पड़ती। हम सब हंसते हैं कि वह बल्लेबाजी के बारे में कैसे सोचता है। इस मामले में वह 100 प्रतिशत निर्दोष है। पूरे जीवन में मैंने इतनी खराब बातें नहीं सुनी हैं।"
टिम पेन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी किया था स्मिथ का बचाव
मामले के चर्चा में आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में स्मिथ का बचाव किया था।
उन्होंने कहा, "यह ऐसी चीज है जिसे स्मिथ ने काफी ज्यादा किया है। यह ऐसी चीज है जिस पर हम काफी हंसते हैं क्योंकि उसे बल्लेबाजी इतनी पसंद है कि जब वह मैदान से बाहर होता है तो भी काल्पनिक बल्लेबाजी करता है और अपना मार्क लेता रहता है।"