
सिडनी टेस्ट: स्मिथ ने मैदान पर फिर किया विवादित काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। 407 रनों का लक्ष्य देने और 131 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी कंगारू टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
भारतीय बल्लेबाजों की दृढ़ता के आगे कई बार कंगारुओं ने अपनी झल्लाहट दिखाई।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्टीव स्मिथ ब्रेक के दौरान ऋषभ पंत की क्रीज मार्क को हटाते दिख रहे हैं।
मामला
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुई घटना
अंतिम दिन के खेल में पहले सेशन के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज से दूर थे।
इसी दौरान स्टंप कैमरे में देखने को मिला कि स्मिथ अपने जूते से पंत के क्रीज मार्क को हटा रहे थे।
ऐसा करनेे से पहले स्मिथ वहां चहलकदमी कर रहे थे और फिर उन्होंने कारनामे को अंजाम दिया।
वापस आने पर पंत को अंपायर से दोबारा क्रीज मार्क पूछना पड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखे घटना का वीडियो
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen's guard marks.
— Cricket Badger (@cricket_badger) January 11, 2021
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC
भारतीय दर्शक
इस कारण भारतीय दर्शक नहीं पकड़ सके ये बेईमानी
फॉक्स और सोनी नेटवर्क पर ब्रेक के दौरान या तो स्पेशल शो आते हैं या फिर उस समय विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
यही कारण है कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दर्शक इस घटना को नहीं देख सके।
हालांकि, अमेरिका में मैच का लुत्फ उठा रहे दर्शकों ने इस घटना को देखा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
दरअसल, अमेरिका में ब्रेक के दौरान स्टंप कैमरा का व्यू दिखाया जाता है।
पुरानी घटना
लोगों ने दिलाई स्मिथ को सैंडपेपर घटना की याद
सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों ने स्मिथ को निशाने पर लेना शुरु कर दिया और उन्हें जमकर लताड़ पड़ रही है।
लोगों ने स्मिथ को सैंडपैपर घटना की याद दिलाते हुए पुराना बेईमान तक कह डाला।
स्मिथ की कप्तानी में ही 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सैंडपेपर विवाद हुआ था।
इस घटना के बाद स्मिथ के साथ ही डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगा था।
लेखा-जोखा
ड्रॉ पर समाप्त हुआ सिडनी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (131) की बदौलत 338 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत पहली पारी में केवल 244 रन बना सका।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन (84) की बदौलत अपनी पारी 312/6 के स्कोर पर घोषित की थी।
407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 334/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रा कराया।
ऋषभ पंत (97) ने सबसे अधिक रन बनाए।