ब्रैडमैन, विव रिचर्ड्स और गावस्कर के इन रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेंगी स्टीव स्मिथ की नज़रें
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। स्मिथ 2019 एशेज सीरीज में सिर्फ पांच पारियों में 134.20 की औसत से 671 रन बना चुके हैं। स्मिथ के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आज के दौर का ब्रैडमैन कहा जाने लगा है। पांचवे टेस्ट में भी स्मिथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
स्मिथ के पास है डॉन ब्रैडमैन के 89 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
इस सीरीज में स्मिथ अपने देश के दिग्गज बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अब पांचवें टेस्ट में भी स्मिथ, ब्रैडमैन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज़ पर हैं। स्मिथ अगर पांचवें टेस्ट में 304 रन बना लेते हैं, तो वह ब्रैडमैन के एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ में 974 रन बनाए थे।
डब्ल्यूआर हैमंड और सर विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं स्मिथ
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में डब्ल्यूआर हैमंड दूसरे नंबर पर हैं। हैमंड ने 1929 में एक टेस्ट सीरीज में 905 रन बनाए थे, ऐसे में स्मिथ 235 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। वहीं वेस्टइंडीज के महान बल्लबाज सर विवि रिचर्ड्स ने एक सीरीज में 829 रन बनाए हैं। ऐसे में स्मिथ पांचवें टेस्ट में 159 रन बना कर रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं।
मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं स्मिथ
मौजूदा सक्रिय क्रिकेटरों में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम हैं। रूट 86 टेस्ट में 7,022 रन बना चुके हैं। वहीं स्मिथ के नाम 68 टेस्ट में 6,870 रन हैं। ऐसे में स्मिथ अगर पांचवे टेस्ट में 153 रन बना लेते हैं, तो वह रूट को पछाड़कर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले सक्रिय क्रिकेटर बन जाएंगे। स्मिथ की फॉर्म को देखते हुए रूट के इस रिकॉर्ड का टूटना तय माना जा रहा है।
सुनील गावस्कर से भी आगे निकल सकते हैं स्मिथ
भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अपने करियर में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। उस टेस्ट सीरीज के चार मैचों में गावस्कर ने 774 रन बनाए थे। ऐसे में स्मिथ अगर पांचवें टेस्ट में 104 रन बना लेते हैं, तो वह इस आंकड़े में गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि स्मिथ 2014 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 769 रन बना चुके हैं।
जेबी होब्स के शतकों की कर सकते हैं बराबरी
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ जेबी होब्स एशेज में सबसे ज्यादा शकत लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। होब्स के नाम 41 मैचों में 12 शतक हैं। वहीं स्टीव स्मिथ अपने एशेज करियर में अब तक 11 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में अगर वह पांचवें टेस्ट में एक शकत लगाते हैं, तो वह होब्स के एशेज शतकों की बराबरी कर लेंगे। साथ ही स्मिथ 303 रन बनाकर 3,000 एशेज रन भी पूरे कर सकते हैं।