स्टीव स्मिथ को भरोसा, एशेज तक पूरी तरह ठीक हो जाएगी कोहनी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लगातार कोहनी की समस्या से जूझ रहे हैं। फिलहाल स्मिथ काफी सीमित मात्रा में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि एशेज सीरीज शुरू होने से पहले तक उनकी कोहनी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। बाएं हाथ की कोहनी में समस्या के कारण स्मिथ टी-20 विश्व कप के दौरान लगभग तीन दिन या कभी-कभी दो दिन तक बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं कर रहे हैं।
नियंत्रित तरीके से अभ्यास कर रहे हैं स्मिथ
स्मिथ को काफी अधिक अभ्यास करने वाले बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है और वह मैच से पहले नेट में हजारों गेदों का सामना करना चाहते हैं। फिलहाल के समय में स्मिथ ऐसा करने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया, "मैं हर दूसरे दिन या फिर लगातार तीन दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं। जिस दिन मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं उस दिन मैं जब तक चाहता हूं तब तक बल्लेबाजी करता हूं।"
इस साल लगातार स्मिथ को झेलनी पड़ रही है कोहनी की समस्या
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। वह फरवरी में दर्द के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान बल्ला भी सही से नहीं पकड़ पा रहे थे। इसके चलते उन्होंने खुद को फरवरी और मार्च में खेल से दूर रखा। हालांकि, इसके बाद स्मिथ अप्रैल में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलने उतरे और फिर से उन्हें कोहनी में समस्या होने लगी थी।
एशेज के लिए टी-20 विश्व कप छोड़ने को तैयार थे स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा मिस करने वाले स्मिथ ने IPL 2021 के दूसरे चरण से वापसी की थी। हालांकि, इसके बाद भी वह पूरी तरह फिट नहीं दिखाई दिए थे। इस दौरान स्मिथ ने यह भी बयान दिया था कि यदि उन्हें टी-20 विश्व कप और एशेज में से एक चीज को चुनना होगा तो वह एशेज के लिए टी-20 विश्व कप की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा