स्टीव स्मिथ ने चौथी बार एलन बॉर्डर मेडल जीतते हुए की पोंटिंग और क्लार्क की बराबरी
क्या है खबर?
स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सम्मान एलन बॉर्डर मेडल पर चौथी बार कब्जा जमाया है। वह रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार इस सम्मान को हासिल करने वाले कंगारू क्रिकेटर बने हैं।
स्मिथ ने अवार्ड के लिए कुल 171 वोट हासिल किए और इस रेस में शामिल ट्रेविस हेड (144), डेविड वार्नर (141), मार्नस लाबुशेन (138) तथा उस्मान ख्वाजा (132) को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा।
दबदबा
स्मिथ ने दिखाया अपना दबदबा
स्मिथ ने वोटिंग पीरियड में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 1,524 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए जिसकी बराबरी केवल लाबुशेन कर सके थे। टेस्ट और वनडे में स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 80 से अधिक का रहा।
'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवार्ड में स्मिथ और डेविड वार्नर को बराबर वोट मिले थे, लेकिन टाइब्रेकर में वार्नर ने बाजी मार ली। स्मिथ ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाए।